मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला के सेक्टर 16 में बनेगा ईपीडीएम ट्रैक एवं स्टेडियम

04:30 AM Jan 14, 2025 IST
पंचकूला के सेक्टर 16 में सोमवार को ईपीडीएम ट्रैक एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ करते मेयर कुलभूषण गोयल। - हप्र

पंचकूला, 13 जनवरी (हप्र)
नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर 16 में ईपीडीएम ट्रैक, स्पोर्ट्स स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट बनवाया जाएगा। इस पर लगभग 77 लाख रुपये खर्च हाेंगे। 4 महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद रितू गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल मौजूद रहे।

Advertisement

कुलभूषण ने बताया कि मकान नंबर 619 सेक्टर-16 के पास यह स्टेडियम बनाया जाना है। आसानी होगी। वार्ड पार्षद रितु गोयल ने बताया कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि यहां पर भी दूसरे पार्कों की तरह ट्रैक एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाए। उन्होंने महापौर और नगर निगम आयुक्त से मुलाकात करके इस कार्य का जल्द शुभारंभ करने की मांग रखी थी। इसके बनने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी और बच्चे यहां बैडमिंटन भी खेल सकेंगे। वार्ड में 55 पार्क हैं, जिनके अंदर झूले, बेंच, जिम एवं बैडमिंटन कोर्ट बनाने और सेक्टर 17, 18 एवं 7 मार्केट के अंदर शौचालय रिनोवेट करने की बात कही और सेक्टर 7 सामुदायिक केंद्र का बीच मे रुका कार्य शुरू करवाने की बात की। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बहुत जल्दी टेंडर लगाकर यह सारे लंबित काम पूरे हो जाएंगे।

पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने बताया कि पंचकूला के पार्कों में महापौर द्वारा यह ईपीडीएम ट्रैक एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाने का संकल्प लिया गया था। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, निगम के डीएमसी अपूर्वा चौधरी, सीएसआई अविनाश सिंगला, एक्सईएन प्रमोद कुमार, एमई अजय गौतम उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement