पंचकूला के विकास को देंगे नयी दिशा : तरुण भंडारी
पंचकूला, 19 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने कहा कि पंचकूला को और अधिक विकसित व बेहतर बनाने के लिए वह बड़े दृष्टिकोण और योजनाओं के साथ काम करेंगे। इसके लिए उन्हें समाज के सभी नागरिकों का पूरा सहयोग चाहिए।
भंडारी लोक निर्माण विभाग के विश्राम घर में आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह का आयोजन समस्त पंजाबी परिवार की ओर से किया गया था।
भंडारी ने कहा कि पंचकूला को विकास की दिशा में और तेज़ी से बढ़ाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। आपसी मतभेदों को छोड़कर हमें समाज और पंचकूला के विकास के लिए कदम बढ़ाने होंगे। पंजाबी समाज के सदस्यों की मांग पर भंडारी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे और पंजाबी समाज के लिए एक समर्पित भवन बनाने की योजना बनाएंगे। इस भवन में समाज के लोग एकत्र होकर विचार-विमर्श करेंगे और सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे।
ये रहे मौजूद
समारोह में भंडारी को शॉल और तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति, पंचकूला के मेयर कुलभूषण, कालका के मेयर कृष्ण लांबा, समाजसेवी विशाल सेठ, पवन कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता और सोहन सिंह भी इस सम्मान समारोह में शामिल हुए।