For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला के क्लबों में एसीपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण

07:28 AM Jun 15, 2025 IST
पंचकूला के क्लबों में एसीपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण
Advertisement


पंचकूला, 14 जून (हप्र)
Advertisement

करीब एक साल बाद पंचकूला में नाइट क्लबों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार की रात शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई क्लबों में रात 1 बजे तक इतनी भीड़ उमड़ी कि बाहर ‘सोल्ड आउट’ के बोर्ड टांगने पड़े। ट्राइसिटी से आए युवाओं के कारण पंचकूला के सेक्टर-5 सहित अन्य क्षेत्रों में भारी रश रहा।

एसीपी सुरेंद्र डुडी, एसएचओ सेक्टर-5 रूपेश चौधरी और चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सेक्टर-5 के मोब, बुरेगा, तहिती, आर्मीनिया, मकाबी, रोज़ाना, पर्पल फ्रॉग, कोकून और डिरोमा क्लब का दौरा किया। पैदल चलते हुए पुलिस टीम ने सभी क्लबों के बाहर और भीतर गहन चेकिंग की।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया किसी भी क्लब में अगर हुक्का परोसते पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी क्लब प्रबंधकों और मालिकों ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। एसीपी डुडी ने क्लबों के बाउंसरों को चेतावनी दी कि किसी भी युवक-युवती के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित बाउंसर पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि क्लबों में आने-जाने वाले संदिग्ध या आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस और क्लब संचालक मिलकर संयुक्त रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। पहली ही रात से पुलिस की सख्ती और क्लबों की भारी भीड़ ने संकेत दे दिया है कि पंचकूला के नाइटलाइफ में वापसी तो हो गई है, लेकिन कानून का डंडा अब हर वक्त सक्रिय रहेगा।

Advertisement
Advertisement