मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला की मार्केटों के बरामदों में अतिक्रमण से लोग परेशान

04:25 AM Jul 10, 2025 IST
पंचकूला की मार्केटों के बरामदों के बाहर अवैध रूप से रखा सामान। -हप्र

पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र) : पंचकूला की मार्केटों के बरामदों में किए गए अतिक्रमण के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम से इस अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके नैयर ने कहा कि हूडा (अब एचएसवीपी) ने पंचकूला के लगभग सभी सेक्टरों में शहर के मास्टर प्लान के अनुसार बाज़ार विकसित किए थे, जिसके तहत पंचकूला के सभी बाज़ारों में बूथों और एससीएफ के सामने खरीदारों/ग्राहकों के लिए साफ़-सुथरे और सुरक्षित गलियारे बनाए गए थे, ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों या अन्य किसी भी स्थिति में सुरक्षा मिल सके, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों/बूथों के आगे अतिरिक्त सामग्री, थोक सामग्री, प्रदर्शन सामग्री आदि का स्टॉक पूरे बरामदे और कंक्रीट के रास्ते के अलावा बूथों/दुकानों के बाहर फुटपाथ पर भी फैला रखा है और लोगों के चलने के लिए कोई जगह नहीं बची है।
मिठाई की दुकानें, कन्फेक्शनरी की दुकानें, फल की दुकानें और उनसे जुड़े व्यापारी अपने कार्यस्थल के बाहर अवैध रूप से गैस चूल्हे, बिजली के उपकरण और अन्य उपकरण लगाकर अपना कारोबार चला रहे हैं, जो कभी भी जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

Advertisement

Advertisement