For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न ओहदा काम आया न रुतबा! तहसीलदार ने नियम तोड़ा तो ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान

06:00 AM Mar 11, 2025 IST
न ओहदा काम आया न रुतबा  तहसीलदार ने नियम तोड़ा तो ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान
कैथल में तहसीलदार का चालान काटते ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 10 मार्च
ढांड के तहसीलदार अचिन रेलवे फाटक पर भीड़ देखकर गलत साइड से निकलने लगे तो ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक कर 500 रुपए का चालान काट दिया। तहसीलदार ने अपना परिचय दिया, रुतबा दिखाने की भी कोशिश की, मगर पुलिस ने साफ कह दिया कि कानून सबके लिए बराबर है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार अचिन सुबह निजी गाड़ी से लघु सचिवालय जा रहे थे।
करीब 10:30 बजे जब रेलवे फाटक पर पहुंचे तो वहां पहले से लगी गाड़ियों की लंबी लाइन देखकर शॉर्टकट अपनाने की सोची। इस पर पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ तहसीलदार की गाड़ी रोकी बल्कि चालान भी काटा। तहसीलदार ने पुलिस टीम को अपना ओहदा बताया लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश भी की। आखिर में तहसीलदार को चालान भरना पड़ा, तब जाकर उनकी गाड़ी छोड़ी गई। बता दें कि रेलवे फाटक पर अकसर लोग गलत साइड से निकलने की कोशिश करते हैं जिससे यातायात बाधित होता है।

Advertisement

लघु सचिवालय परिसर में भी काटे चालान

लघु सचिवालय में यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ डीसी प्रीति के आदेशानुसार पुलिस द्वारा सोमवार को 15 चालान किए गए। लगभग सभी चालान बिना हेलमेट वालों के थे। सुबह से शाम तक पुलिस तैनाती रही, ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जा सके। डीसी प्रीति ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है और सभी को यातायात के नियमों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए। इसकी पहल सबसे पहले लघु सचिवालय से की गई, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा यहां आने वाले आमजन यातायात नियमों का पालन करें। उधर, ट्रैफिक थाना प्रभारी राजकुमार राणा ने कहा कि रेलवे फाटक पर नियम तोड़ने से हादसे बढ़ रहे हैं। इसलिए पुलिस इस इलाके में सख्त निगरानी कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement