न्यू हैप्पी स्कूल सुढैल में विश्व धरोहर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
यमुनानगर (हप्र) : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढैल में विश्व धरोहर दिवस पर 2 दिवसीय शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुई जिसमें छात्रों ने गीत, विचार और श्लोकों से सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व को रेखांकित किया। कक्षा 3 और 4 के छात्रों को यमुनानगर के ऐतिहासिक स्थलों, प्रसिद्ध मंदिरों, गुरुद्वारों और धरोहर स्थलों की जानकारी दी गई। हेरिटिज फेस्टिवल पर निबंध लेखन में बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी से उनकी विरासत, त्योहारों की परंपराएं और उनके अनुभवों पर आधारित लेख प्रस्तुत किए। छात्रों ने पोस्टर और स्लाइड प्रस्तुतियों से बताया कि स्मारकों और धरोहर स्थलों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानाचार्या तोशल वाधवा ने कहा कि विश्व धरोहर दिवस हमारे विद्यार्थियों को यह सिखाने का एक माध्यम है कि भारत की समृद्ध विरासत केवल इतिहास का विषय नहीं, बल्कि हमारे जीवन और पहचान का हिस्सा है। चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर बच्चों को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ना है।