मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू हैप्पी स्कूल में संगोष्ठी आयोजित, एएसपी सृष्टि रहीं मुख्यातिथि

06:00 AM May 16, 2025 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी स्कूल में एएसपी सृष्टि गुप्ता को स्मृति चिन्ह देते स्कूल प्रबंधक।  -हप्र

यमुनानगर, 15 मई (हप्र)

Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल सुढैल में प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया। सत्र की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या तोशल वाधवा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए की। सृष्टि गुप्ता ने अपने जीवन संघर्ष, यूपीएससी की तैयारी और सफलता के पीछे की कठिन मेहनत को साझा करते हुए छात्रों को बताया कि असफलता अंत नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर होती है। उन्होंने छात्रों को लगातार प्रयास करने और आत्म-प्रेरणा बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को अच्छा नागरिक बनने के लिए यातायात नियमों का पालन करने और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। सत्र के अंत में एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और एएसपी ने प्रभावशाली ढंग से उनके उत्तर दिए। विद्यालय के डायरेक्टर विकास शर्मा ने कहा कि बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि जीवन के आदर्शों से भी उन्हें जोड़ा जाना चाहिए।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News