For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यू हैप्पी स्कूल की वृंदा मेडिकल में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम

06:00 AM May 14, 2025 IST
न्यू हैप्पी स्कूल की वृंदा मेडिकल में 98 4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम
यमुनानगर के न्यू हैप्पी स्कूल में विद्यार्थियों को मुंह मीठा करवाते चेयरमैन जीएस शर्मा।  -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की वृंदा ने साइंस संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि भारत शर्मा ने कॉमर्स में 92.2 अंक लेकर स्कूल में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि कुल 120 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। शगुन चौहान ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा श्रुति ने 89.60, तान्या ने 89.40, नुकंत गुलाटी ने 89.20, अंकित राणा ने 89.20, भूमिका ने 89, तनिष्क व गीतांजलि ने 88.8, प्रशांत ने 88.40, आयुष रावत ने 88 प्रतिशत अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement