For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में 'बालकों के प्रति अभिभावकों की भूमिका और जिम्मेदारियां' विषय पर संगोष्ठी

05:45 AM May 11, 2025 IST
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में  बालकों के प्रति अभिभावकों की भूमिका और जिम्मेदारियां  विषय पर संगोष्ठी
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी एवं स्टाफ। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,10 मई (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, में अभिभावकों के लिए एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था 'बालकों के प्रति अभिभावकों की भूमिका और जिम्मेदारियां'। यह संगोष्ठी विशेष रूप से वर्तमान समय में बच्चों में मोबाइल फोन की बढ़ती लत और नाबालिगों द्वारा टू-व्हीलर वाहन चलाने जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई।

Advertisement

कार्यक्रम में पंचनद शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड-16 के पार्षद संदीप धीमान, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर तीर्थि सैनी व वार्ड 15 से दीक्षित मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों की आदतें, सोच और व्यवहार काफी हद तक घर के वातावरण और अभिभावकों के मार्गदर्शन पर निर्भर करते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से अत्यधिक मोबाइल उपयोग, सोशल मीडिया की लत और कम उम्र में वाहन चलाने जैसी प्रवृत्तियों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह सिर्फ स्कूल की नहीं, बल्कि अभिभावकों की भी सामूहिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय रहते सही दिशा में प्रेरित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि अभिभावकों को बच्चों के साथ संवाद बढ़ाना चाहिए, उनके डिजिटल जीवन की निगरानी करनी चाहिए और घर में अनुशासन के साथ विश्वास का माहौल बनाना चाहिए।
विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि बच्चों का आचरण और जिम्मेदारी की भावना भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि आज के बच्चे कल के समझदार नागरिक बनें। यह तभी संभव है जब अभिभावक अपने कर्तव्यों को समझें और उन्हें निभाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement