For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की नयी शाखा का भव्य उद्घाटन

05:17 AM Mar 28, 2025 IST
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की नयी शाखा का भव्य उद्घाटन
यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौहान, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुधैल के नये भवन का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 27 मार्च (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुधैल की नयी शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति और आशीर्वाद से समारोह की शोभा बढ़ाई। जगाधरी के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौहान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, जबकि यमुनानगर के खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा, विशाल सिंगल ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। पूर्व मेयर मदन चौहान, शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें उमेश अरोड़ा, गगन, विकास जैन, अनिल धीमान, सुनीता, सुरेश पाल, पृथ्वी सैनी, नरेंद्र राणा, धीरज लूथरा, राजिंदर शर्मा, रमन त्यागी, डॉक्टर रंजन, मुस्कान शामिल थे।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत एक हवन समारोह के साथ हुई, जिससे इस शुभ अवसर को आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी तथा सभी अतिथियों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात, विद्यालय के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे नये परिसर को देखने पहुंचे।

विद्यालय के निदेशक विकास शर्मा ने इस अवसर पर कहा, हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है। डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा, 'हम इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाना है।'

Advertisement

प्रधानाचार्य तोशल वाधवा ने कहा, 'हमारे स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए हर एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके।' चेयरमैन जीएस शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह नया परिसर बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ संस्कार और मूल्यों से भी जोड़ने का कार्य करेगा।

Advertisement
Advertisement