न्यू ईयर पर सोलन में कड़े होंगे सुरक्षा के इंतजाम
पर्यटन नगरी चायल, कसौली, बड़ोग समेत एनएच को नौ सेक्टर में बांटा गया है। परवाणू से जाबली, जाबली से धर्मपुर, धर्मपुर से सोलन, धर्मपुर से कसौली, बड़ोग से सलोगड़ा, कंडाघाट से शालाघाट, कंडाघाट से चायल, सुबाथू-कुनिहार को 9 सेक्टर में बांटा है। इस दौरान सीसीटीवी व पेट्रोलिंग से भी सुरक्षा बंदोबस्त पर पूरी नजर रखी जाएगी। जिले में करीब 150 से भी अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे।
हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों की खैर नहीं
नववर्ष पर एनएच के किनारे कोई भी पर्यटक या स्थानीय लोग अपने वाहनों को खड़ा नहीं कर सकेंगे। हुड़दगिंयों से निपटने के लिए पुलिस ने जगह-जगह गश्त भी शुरू कर दी है। हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीमाओं की चौकसी को बढ़ाया गया है। यातायात चेकिंग बढ़ा दी है। एक क्विक रिएक्शन टीम का भी गठन किया है।
सोलन के एएसपी राज कुमार चंदेल ने कहा कि नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों के चलते सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे हैं। रात्रि गश्त बढ़ा दी है। एनएच सहित अन्य क्षेत्रों में हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पेट्रोलिंग की जाएगी।