मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू ईयर पर सोलन में कड़े होंगे सुरक्षा के इंतजाम

04:52 AM Dec 28, 2024 IST
सोलन, 27 दिसंबर (निस)नववर्ष को यादगार बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों के लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। सोलन जिले में कसौली, बड़ोग व चायल में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। क्रिसमस से पहले हुई बर्फबारी पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दे रही है। न्यू ईयर के लिए पुलिस ने पर्यटन स्थलों सहित एनएच की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Advertisement

पर्यटन नगरी चायल, कसौली, बड़ोग समेत एनएच को नौ सेक्टर में बांटा गया है। परवाणू से जाबली, जाबली से धर्मपुर, धर्मपुर से सोलन, धर्मपुर से कसौली, बड़ोग से सलोगड़ा, कंडाघाट से शालाघाट, कंडाघाट से चायल, सुबाथू-कुनिहार को 9 सेक्टर में बांटा है। इस दौरान सीसीटीवी व पेट्रोलिंग से भी सुरक्षा बंदोबस्त पर पूरी नजर रखी जाएगी। जिले में करीब 150 से भी अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे।

हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों की खैर नहीं

नववर्ष पर एनएच के किनारे कोई भी पर्यटक या स्थानीय लोग अपने वाहनों को खड़ा नहीं कर सकेंगे। हुड़दगिंयों से निपटने के लिए पुलिस ने जगह-जगह गश्त भी शुरू कर दी है। हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीमाओं की चौकसी को बढ़ाया गया है। यातायात चेकिंग बढ़ा दी है। एक क्विक रिएक्शन टीम का भी गठन किया है।

Advertisement

सोलन के एएसपी राज कुमार चंदेल ने कहा कि नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों के चलते सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे हैं। रात्रि गश्त बढ़ा दी है। एनएच सहित अन्य क्षेत्रों में हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पेट्रोलिंग की जाएगी।

 

Advertisement