माउंट मोनगानुई, 5 अप्रैल (एपी)न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले 5 मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी। शनिवार को बारिश की वजह से मैच 42 ओवर का खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 264 रन बनाए।जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रनों पर ढेर हो गई। सियर्स ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल करके पाकिस्तान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण अपना दूसरा वनडे खेल रहे मारियू (58) और ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक रहे।इन दोनों के अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देखकर चार विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के तीसरे ओवर में चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। बाबर आजम ने 50 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला सफीक ने 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान में 37 रन का योगदान दिया।