For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्याय की आस में पीड़ित निवेशकों का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

04:35 AM Jun 16, 2025 IST
न्याय की आस में पीड़ित निवेशकों का प्रदर्शन  सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
भिवानी के हूडा पार्क में प्रदर्शन करते पीड़ित निवेशक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 15 जून (हप्र)पीएसीएल, सहारा इंडिया, आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी और अन्य चीटफंड कंपनियों में ठगी का शिकार हुए निवेशकों ने रविवार को भिवानी के हूडा पार्क में प्रदर्शन किया। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन (तपजप) की बैठक में फैसला लिया गया कि सभी पीड़ित अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष रामजस की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रधान रमेश तंवर और महिला विंग की प्रमुख बिमला देवी ने कहा कि बड्स एक्ट-2019 के तहत दस्तावेज तो बार-बार मांगे जा रहे हैं, लेकिन राशि वापसी की कोई ठोस प्रक्रिया नहीं है। इससे हजारों निवेशकों में गहरा रोष है।

बैठक में पीड़ितों से संबंधित दस्तावेज एकत्र किए गए, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में दायर की जाने वाली याचिका के साथ लगाया जाएगा। रमेश तंवर ने कहा कि सरकारी एजेंसियों की निष्क्रियता से निराश होकर अब वे एक मजबूत कानूनी टीम के साथ न्यायालय की शरण लेंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि कई वर्षों से ये निवेशक अपनी जमा राशि की वापसी के लिए भटक रहे हैं। अब यह संघर्ष सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों की लड़ाई बन चुका है।

Advertisement
Advertisement