मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौसेना ने जब्त की 2500 किलो ड्रग्स

05:00 AM Apr 03, 2025 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत आईएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना को संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान शुरू किया गया। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आसपास के सभी संदिग्ध जहाजों या नौकाओं से पूछताछ करने के बाद आईएनएस तरकश ने पी8आई समुद्री निगरानी विमान और मुंबई में समुद्री परिचालन केंद्र के साथ मिलकर एक संदिग्ध नौका को रोका और उसमें सवार हो गये। नजर रखने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को भी भेजा। तलाशी और पूछताछ में पता चला कि जहाज पर विभिन्न कार्गो होल्ड और डिब्बों में 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (जिसमें 2,386 किलोग्राम हशीश और 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल है) रखे हुए थे। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में सक्रिय एक मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन नेपाली नागरिकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement