For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौल्था में पेट्रोल पंप कर्मचारी से कार सवार 4 बदमाशों ने लूटा कैश, डकैती का मामला दर्ज

04:42 AM Jul 01, 2025 IST
नौल्था में पेट्रोल पंप कर्मचारी से कार सवार 4 बदमाशों ने लूटा कैश  डकैती का मामला दर्ज
Advertisement
पानीपत, 30 जून (हप्र)पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र के गांव नौल्था में रोहतक हाईवे स्थित किसान फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात को कार सवार 4 हथियारबंद बदमाशों ने अपनी कार में दो हजार रूपये का पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने कार सवार बदमाशों से तेल के पैसे मांगें तो कार से तीन बदमाश नीचे उतरे और दो बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तोल तान दी।
Advertisement

जबकि तीसरे बदमाश ने सेल्समैन की जेब से जबरन करीब 5 हजार रुपये निकाल लिये और चौथा बदमाश कार को स्टार्ट करके अंदर ही बैठा रहा। कैश लूटने के बाद चारों बदमाश कार में सवार होकर पानीपत की तरफ फरार हो गये। हालांकि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी घटना कैद हो गई।

सेल्समैन कुनाल निवासी गांव ब्राहमण माजरा की शिकायत पर सोमवार को इसराना थाना पुलिस ने कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आम्र्स एक्ट व डकैती का केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कुनाल ने बताया कि वह गांव नौल्था स्थित किसान फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है।

Advertisement

रविवार रात को करीब 9.43 बजे एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आई। उसमें बैठे युवकों ने 2 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। उसने पेमेंट मांगी तो कार में से तीन युवक नीचे उतरे और दो युवकों ने कुनाल के दोनों कानों पर पिस्तोल तान दी। तीसरे ने पीछे से आकर उसकी जेब से करीब 5 हजार रुपए निकाल लिए। कुनाल ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। वहीं थाना इसराना पुलिस ने कुनाल की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement