नौकरी व कैश अवॉर्ड न मिलने पर आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे पैरालंपियन
सोनीपत, 29 दिसंबर (हप्र)
पैरा एथलीटों को पैरा एशियन गेम्स और पेरिस पैरालंपिक के कैश अवार्ड अब तक नहीं मिल पाए हैं। कई मेडलिस्ट पैरा एथलीटों को अब तक सरकारी नौकरी भी नहीं मिल पाई है। पैरा एथलीट कई बार अपनी मांगों को अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब प्रदेश भर के पैरा एथलीट सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेंगे।
पैरालंपियन अमित सरोहा ने बताया कि प्रदेशभर के पैरालंपियनों व पैरा एथलीटों को पैरा एशियन गेम्स और पेरिस में हुए पैरालंपिक के कैश अवॉर्ड अब तक दिए नहीं गए हैं, जबकि सामान्य खिलाड़ियों को कैश अवार्ड तुरंत दे दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कई पैरा खिलाड़ियों को अब तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है। इनमें गोल्ड मेडलिस्ट ज्वेलीन थ्रोअर सोनीपत के खेवड़ा गांव के सुमित आंतिल भी शामिल हैं। सुमित ने टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में विश्व रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। क्लब थ्रोअर सोनीपत के धर्मवीर नैन और कैथल के तीरंदाज हरविंदर को भी नौकरी नहीं मिली है। रोहतक के हन्नी भी अब तक बिना नौकरी के हैं।
अमित सरोहा ने बताया कि प्रदेशभर के पैरा खिलाड़ी जिनमें सुमित आंतिल, नितेश, हन्नी, सुनील फोगाट, हरविंदर, पानीपत के नवदीप समेत कई खिलाड़ी सोमवार सुबह 9 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेंगे और दोनों मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे।