मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नौकरी के योग्य, जिम्मेदार नागरिक बनेंगे विद्यार्थी’

04:43 AM Jun 03, 2025 IST

उचाना, 2 जून (निस)
राजीव गांधी महाविद्यालय और महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन जींद के बीच सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग का उद्देश्य छात्राओं को शैक्षणिक ज्ञान के साथ नेतृत्व संचार निर्णय क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुणों से सशक्त बनाना है। इस अवसर पर आयाेजित समारोह में संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आई.एस. लखलान और नोडल अधिकारी डॉ. राजेश श्योकंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश श्योकंद ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान, आत्मविश्वास और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करेगा। यह साझेदारी उन्हें न केवल जॉब मार्केट के लिए तैयार करेगी बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाएगी।  प्राचार्य डॉ. लखलान और अध्यक्ष राजकुमार भोला ने एमओयू की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमओयू के साइइन होने के बाद विद्यार्थियों को कई तरह से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।  इसके अलावा कौशल विकास कार्यशालाएं के माध्यम से उन्हें संचार नेतृत्व व निर्णय क्षमता के विकास के लिए नियमित वर्कशॉप आयाेजित की जाएंगी।

Advertisement

Advertisement