नैक टीम ने दूसरे दिन भी कॉलेज के विभागों का किया निरीक्षण
इन्द्री, 13 दिसंबर (निस)गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल की नैक पीयर टीम के दौरे का अंतिम दिन अत्यधिक सक्रिय और परिणामदायक रहा। नैक टीम के चेयरपर्सन प्रोफेसर केआरएस समबसिवा राव, पूर्व वाइस चांसलर मिजोरम विश्वविद्यालय, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, प्रोफेसर रमेश एन रजिस्ट्रार, रसायन विभाग, रीवा विश्वविद्यालय, कर्नाटक और डॉ. रबी नारायण कर, प्रिंसिपल श्यामलाल कॉलेज शाहदरा दिल्ली ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और सहशैक्षणिक पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।
सुबह की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी और कॉलेज काउंसिल के सम्मानित सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा नैक टीम का स्वागत करने से हुई। इसके बाद टीम ने विभिन्न विभागों का दौरा किया और वहाँ की सुविधाओं, शिक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। टीम ने कला, विज्ञान, वाणिज्य और अन्य विभागों का दौरा किया। प्रत्येक विभाग में शिक्षकों ने पाठ्यक्रम, शोध कार्य और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रस्तुतियां दीं।
टीम ने विभागीय पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और अन्य संसाधनों की गुणवत्ता की जांच की। इसी कड़ी में नैक टीम ने विभिन्न समिति प्रभारियों से वार्तालाप किया एवं समितियों की गतिविधियों एवं उपलब्धियों संबंधी दस्तावेजों की जांच की जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयां, महिला प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट सेल, मनोचिकित्सा प्रकोष्ठ शामिल रहे। टीम ने छात्रों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग सत्रों में बातचीत की। छात्रों के शैक्षिक अनुभव, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और करियर सपोर्ट के बारे में मूल्यांकन किया गया।