नैक की टीम ने किया गवर्नमेंट काॅलेज का निरीक्षण
इन्द्री, 12 दिसंबर (निस)
गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने दौरा किया। महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और अधोसंरचना क्षमताओं का आकलन करते हुए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। नैक पियर टीम में पूर्व वाइस चांसलर मिजोरम यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन प्रोफेसर केआरएस समबसिवा राव, आंध्र प्रदेश से कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रमेश एन. रजिस्ट्रार, रसायन विभाग, रीवा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक और सदस्य के रूप में डॉ. रबी नारायण कर, प्रिंसिपल श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा दिल्ली मुख्य रूप से शामिल रहे। टीम के आगमन पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महेन्द्र सिंह बागी एवं कॉलेज काउंसिल के सदस्यों डा. राजीव कुमार गुप्ता, डाॅ. अनिल ढिल्लों, डा. राजकुमार, डाॅ. करमबीर, डाॅ. रणबीर एवं नैक कोऑर्डिनेटर डाॅ.दीपा शर्मा ने स्वागत किया।