चंडीगढ़, 21 अप्रैल (ट्रिन्यू)पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। वे सोमवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर भी उनके साथ मौजूद रहे।भवंर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। इसीलिए फिर से कांग्रेस पार्टी के पीछे ईडी को लगा दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर तथाकथित आरोप-पत्र कुछ और नहीं, बल्कि राजनीतिक षड्यंत्र है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा गांधी परिवार के हर सदस्य को निशाना बनाया जा रहा है। विडंबना यह है कि पहली बार मनी लांड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई। बैलेंस शीट को कर्जमुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है, तो लांड्रिंग कहां है।