मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल हाईवे पर हादसा, कार सवार युवक की मौत

04:36 AM Jun 16, 2025 IST

रोहतक, 15 जून (निस)
नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव भैणी महाराजपुर के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव भैणी महाराजपुर निवासी रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई विष्णु की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, विष्णु ने बताया कि उसका भाई रवि किसी कार्य से नारनौल गया था और लौटते समय कार में सवार था। जब वह गांव के पास हाईवे पर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन व चालक की पहचान कर ली जाएगी।

Advertisement

Advertisement