नेशनल स्कूल की सताक्षी ने कॉमर्स में हासिल किए 96 प्रतिशत अंक
06:00 AM May 14, 2025 IST
Advertisement
यमुनानगर, 14 मई (हप्र)
Advertisement
नेशनल पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्या मनीषा गौतम ने बताया कि 12वीं में सताक्षी ने कॉमर्स में 96% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। आर्ट्स में अंशुल बलियान ने 92% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में निहारिका ने 92%, निमरदीप और गुरजोत कौर ने 90% अंक हासिल किए, तथा नॉन मेडिकल में कुलदीप सिंह ने 90.2% अंक प्राप्त किए। दसवीं में रुहानी ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। यश ने 94% अंक के साथ द्वितीय स्थान, और आयुषी ने 93.8% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अक्षत कुमार ने 93.6% और आयुषी ने 93% अंक हासिल किए। 12वीं में 80% से अधिक छात्रों ने 85% से ऊपर अंक प्राप्त किए और 90% छात्रों ने प्रथम श्रेणी (75% से अधिक) हासिल किए।
Advertisement
Advertisement