For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में आशीष और मितेश ने लहराया परचम

04:11 AM Dec 31, 2024 IST
नेशनल प्रो  कबड्डी लीग में आशीष और मितेश ने लहराया परचम
Advertisement
भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के एमपीएसई के विद्यार्थी आशीष गिल और नीतेश कुमार ने नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि आशीष नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में हरियाणा की विजेता टीम के सदस्य हैं। आशीष 2022 में यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम का सदस्य रहे। उस समय खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय स्थान हासिल कर विजेता रही है।
Advertisement

नीतेश विश्वविद्यालय से संबंधित महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय का विद्यार्थी है और नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में तमिल थैलीवास टीम के सदस्य हैं। नीतेश खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी की टीम के सदस्य थे। चैंपियनशिप में यूनिवर्सिटी टीम तृतीय स्थान हासिल कर विजेता रही। नीतेश बेस्ट डिफेंडर घोषित किए गए। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement