मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल कुश्ती में छाए म्हारे पहलवान, 5 गोल्ड के साथ जीते 13 मेडल, सम्मानित

05:41 AM Apr 29, 2025 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को पदक विजेता पहलवानों का स्वागत करते कोच, कुश्ती प्रशंसक और साथी पहलवान। -निस

बहादुरगढ़, 28 अप्रैल (निस)
हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने स्कूल नेशनल और जूनियर नेशनल में 5 गोल्ड के साथ 13 पदक हासिल किए हैं। स्कूल नेशनल में 5 गोल्ड, एक सिल्वर और 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं। वहीं जूनियर नेशनल में 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं। जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 20 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में आयोजित की गई थी। वहीं स्कूल नेशनल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 22 से 26 अप्रैल तक आयोजित किए गए।
मिट्टी और मैट की कुश्ती में माहिर पहलवान रजत रूहल ने जूनियर नेशनल के 125 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है। विकास दलाल ने ग्रीको रोमन स्पर्धा के 72 किलो भार वर्ग में कांस्य और योगेश फलसवाल ने 55 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। स्कूल नेशनल में 40 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल स्पर्धा में नन्ही पहलवान दीक्षा ने फिर गोल्ड हासिल किया है। पहलवान अमन ने 110 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन स्पर्धा में गोल्ड, अर्जुन ने 92 किलो और नीरज ने 80 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया है। ग्रीको रोमन के पहलवान योगेश ने 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड हासिल किया है। स्कूल नेशनल में 71 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में अखाड़े के पहलवान रोहित दलाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं 65 किलो में विकास ने कांस्य पदक जीता है। ग्रीको रोमन स्पर्धा में 110 किलो में अनुज ने कांस्य, 130 किलो में राहुल दलाल ने कांस्य और 71 किलो में मोहित दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। विजेता पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेन्द्र धर्मेन्द्र ने पहलवानों की जीत पर खुशी जताई है।
इस मौके पर अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर सिंह, सुधीर कोच, रिंकू कोच, अनुराग कोच, सेठी पहलवान, मुकेश, कृष्ण, भारत केसरी काला पहलवान, कुक्कड़ उस्ताद बिल्लू ठेकेदार, रामकिशन जाखोदा, संजय रूहल, राहुल फिजियो, पवन जाखोदा, पातर सिंह, सतेन्द्र रूहल, राहुल, स्वरूप, राकेश, बलजीत, जितेन्द्र आसौदा, गुड्डा नेवी, विरेन्द्र, सोनू गुरूग्राम और काला मांडौठी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement