नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन, आंधी में उड़ा मंत्री कृष्णलाल का मंच, नीचे बैठकर देखा मैच
मंत्री कृष्णलाल पंवार शुक्रवार को चरखी दादरी के जनता काॅलेज स्टेडियम में 18वीं नेशनल सर्कल महिला व पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। मंत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए हरियाणा व छत्तीसगढ़ की महिला टीम की खिलाड़ियों का परिचय किया। इसी बीच तेज आंधी शुरू और हुई मंच का टैंट हवा में उड़ गया।
आंधी के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मंत्री को स्टेज से नीचे लाया गया। इसके बाद उन्होंने नीचे कुर्सी पर बैठकर मैच देखा। खराब मौसम के कारण एक ओपनिंग मैच के बाद और मैच नहीं करवाए गए और कार्यक्रम को रोक दिया गया। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कार्यक्रम के दौरान महासचिव कुलदीप दलाल के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ सभी खेलों को प्रमोट करेगा और देश को होनहार खिलाड़ी देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नेशनल के साथ सर्कल कबड्डी के खिलाड़ी विदेशों में हरियाणा का परचम लहरा रहे हैं। खिलाड़ियों को नौकरियां भी सरकार द्वारा दी जा रही हैं। नेशनल महिला सर्कल कबड्डी के शुभारंभ मैच में हरियाणा ने उतराखंड की टीम को हराया।