रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)यदुवंशी रेवाड़ी के विद्यार्थियों ने नेल्टास मैथ ओलंपियाड अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के 80 छात्रों ने प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए। विद्यालय के कक्षा दूसरी के छात्र जीवेश, तनिश सांगवान व देवेश ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय व अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में एक-एक हजार रुपये के पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय डीन मुकेश यादव व प्राचार्य सुकेन्द्र सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया।