नेत्र जांच शिविर में 32 रोगी मिले मोतियाबिंद ग्रस्त, मुफ्त करवाया जायेगा ऑपरेशन
गन्नौर (सोनीपत), 29 दिसंबर (हप्र)
गांव घसौली में लायंस क्लब गन्नौर गौरव की ओर से आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच करने पर 32 मरीजों को मोतियाबिंद मिला है। इन सभी का मुफ्त ऑपरेशन दिल्ली श्रॉफ आई अस्पताल में करवाया जाएगा। इसके अलावा अन्य नेत्र रोगियों को आवश्यकतानुसार 100 चश्में व दवा फ्री वितरित की गईं।
रविवार को शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में करीब 190 नेत्र रोगियों ने ओपीडी में नाम रजिस्टर्ड कराया, जिसमें महिलाओं की तादाद अधिक रही। चिकित्सक टीम द्वारा जांच करने पर 32 मरीजों को मोतियाबिंद मिला है।
देवेंद्र कादियान ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट या फिर चश्मा पहन कर रखें। इसके अलावा समय-समय पर जांच अवश्य कराएं।
शिविर समापन पर क्लब अध्यक्ष अंकित मल्होत्रा व हरीश वाधवा ने विधायक कादियान को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर सरपंच महेश त्यागी, डिंपी मल्होत्रा, रेशल वाधवा, पूर्व पार्षद हरीश मदान, तरुण चुघ, रामकुमार मित्तल, सुरेश कालिया, प्रवेश मदान, मनिंदर सन्नी आदि मौजूद रहे।