For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, सेवा का एक अवसर : शालिनी नारंग

05:26 AM May 06, 2025 IST
नेतृत्व केवल अधिकार नहीं  सेवा का एक अवसर   शालिनी नारंग
करनाल में विद्यार्थियों की नयी छात्र कैबिनेट का भव्य गठन समारोह के दौरान प्रधानाचार्य शालिनी नारंग।-हप्र
Advertisement

करनाल, 5 मई (हप्र)
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। जब विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की नई छात्र कैबिनेट का भव्य गठन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल को पहचान देने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा भी प्रदान की।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात प्रधानाचार्या शालिनी नारंग एवं वरिष्ठ शिक्षकगण ने मंच की शोभा बढ़ाई। समारोह में विद्यार्थियों और समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया। इस वर्ष की छात्र कैबिनेट में विभिन्न पदों पर चुने गए विद्यार्थियों के नामों की घोषणा होते ही तालियों की गूंज से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।

हेड बॉय अक्षय चौधरी, हेड गर्ल सिमरन, वाईस हेड बॉय नाहर, वाईस हेड गर्ल स्पर्धा, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन संयम, स्कूल डिसिप्लिन कैप्टन रवजोत सिंह, जूनियर हेड बॉय रघुवंश सोलंकी, जूनियर हेड गर्ल दिव्या, स्कूल एजुकेशनल इंचार्ज अक्षिका इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कैप्टन, खेल कैप्टन, अनुशासन कैप्टन, साइबर कैप्टन, एक्टिविटी कैप्टन, आदि के पदों पर चयनित छात्रों ने विद्यालय ध्वज को नमन करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठा और समर्पण से पालन करने की शपथ ली।

Advertisement

प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक सेवा का अवसर है। उन्होंने नव नियुक्त टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे विद्यालय को गौरव के नए शिखरों तक पहुंचाएंगे।

Advertisement
Advertisement