For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेटवर्क न होने से नहीं हो रहे लोगों के काम

04:55 AM Jan 18, 2025 IST
नेटवर्क न होने से नहीं हो रहे लोगों के काम
Advertisement

मोरनी, 17 जनवरी (निस)भोज राजपुरा के बालदवाला गांव में डाकघर में नेट नहीं चलने से लोग परेशान हैं। लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए घंटों डाकघर में रुकना पड़ता है क्योंकि इस क्षेत्र में कही भी मोबाइल का नेटवर्क नहीं है जिससे लोगों को अपने कार्य करवाने में दिक्कत आती है। बालदवाला के आसपास के लगभग 2 दर्जन ग्रामीण इस तरह की समस्या से काफी दिन से परेशान हैं। ग्रामीण रणबीर सिंह, निरंजन सिंह डांडियों, तरसेम सिंह बालदवाला, लाल सिंह आदि ने बताया कि उनको अपने कार्य करवाने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता है। डाकघर के कम्प्यूटर चलाने के लिए इंटरनेट और नेटवर्क का अभाव है। लोगों को नेटवर्क न होने के करना डिपो से राशन लेने के लिए, आंगनवाड़ी में लगे हुए कर्मचारियों को कार्य करने के लिए भी इंटरनेट और नेटवर्क की कमी बहुत दिक्कत करती है। लोगों ने बताया कि आसपास के कई गांवों में इसी प्रकार स्कूली छात्रों को मोबाइल नेटवर्क से स्कूल के होम वर्क आदि करने के लिए घर से दूर जाकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement