For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नूंह में बारिश से तीन मकान ढहे, बच्चे की मौत, 19 घायल

05:00 AM Jul 15, 2025 IST
नूंह में बारिश से तीन मकान ढहे  बच्चे की मौत  19 घायल
Advertisement

गुरुग्राम,14 जुलाई (हप्र)
नूंह के गांव बिरसिका में बारिश ने जमकर कहर बरसाया। बारिश से एक ही परिवार के तीन मकान भरभरा कर ढह गए। मकान के मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। मृतक बच्चे की पहचान आठ वर्षीय सिफान पुत्र तालीम के रूप में हुई है।
नूंह क्षेत्र में रविवार रात से बारिश हो रही है। इस कारण भरे पानी और नमी बढ़ने से एक ही परिवार के तीन मकान गिर गए। मकान के मलबे के नीचे परिवार के 19 लोग दब गए और एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सिहान और मुबीना की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। तीन अन्य लोगों का इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement