नूंह : पूर्व मंत्री संजय सिंह समर्थक पंचायत समिति वाइस चेयरमैन कौशल सिंह की गई कुर्सी
गुरुग्राम, 7 जनवरी। (हप्र) : पूर्व मंत्री संजय सिंह के करीबी माने जाने वाले एवं भाजपा समर्थक पंचायत समिति नूंह के वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने से उनकी कुर्सी चली गई है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की। वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ वोट डाले। इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक के अलावा बीडीपीओ तथा सिटी थाना प्रभारी नूंह दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि प्रशासन के पास पंचायत समिति नूंह के वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसको लेकर मंगलवार को वोटिंग करवाई गई। वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने कौशल सिंह के खिलाफ वोट डाला और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। उन्होंने कहा कि अब आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
वहीं, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने वाले सदस्य अल्ताफ हुसैन ने कहा कि वाइस चेयरमैन कौशल सिंह की कुर्सी अब चली गई है। मंगलवार को उपस्थित सभी 23 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 23 सदस्यों में से किसी को नया वाइस चेयरमैन चुन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वाइस चेयरमैन के लिए जब भी वोटिंग करवाए, वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।