नूंह पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 काबू
गुरुग्राम, 1 जनवरी (हप्र) : नूंह पुलिस सीआईए प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सहरून व आदिल, निवासी गांव रीठठ थाना पिनगवां को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन दोनों आरोपियों ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक और एक कैंटर (मानेसर गुरुग्राम से चोरी) बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी काफ़ी लम्बे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपी सहरून पर एक मुकदमा वाहन चोरी का भी जिला फरीदाबाद में दर्ज है जिसमें आरोपी ज़मानत पर है।
डीएसपी नूंह हरेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए नूंह की टीम अपराध की रोकथाम हेतु पड़ताल पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी चोरी के वाहनों को बेचने के लिए अभी दिल्ली की तरफ रवाना हुए हैं। सूचना के मुताबिक टीम द्वारा दबिश देते हुए दोनों युवकों को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों से एक देसी कट्टा, दो राउंड, 10 बाइक व एक कैंटर बरामद हुआ है। पूछताछ पर उन्होंने खुलासा किया कि वे यह काम 7-8 साल से कर रहे थे। वे हरियाणा के गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद व दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में से चोरी करते थे।