गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)नूंह के विधायक आफताब अहमद ने जिले में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए सिंचाई विभाग सहित बाढ़ नियंत्रण के लिए अघिकारियों के साथ बैठक कर इसके स्थाई समाधान के लिए कहा। आफताब अहमद ने इस संबंध में चल रहे कार्य की समीक्षा कर इसे तेज करने के लिए कहा।आफताब अहमद ने कहा कि जिले में कई जगह जल भराव के कारण फसल बुआई प्रभावित हुई है। दर्जनों गांव सैम समस्या से ग्रस्त हैं। उन्होंने 42 ट्यूबवेल पांच गांवों के लिए मंज़ूर करा रखे हैं, लेकिन बजट में सरकार 8 करोड़ रुपये देने में विलंब कर रही है। इसके साथ दर्जनों गांवों में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए कार्य शुरू कराया गया, लेकिन भाजपा सरकार जानबूझकर इसमें विलंब कर रही है।विधायक ने इन मामलों को मुख्यमंत्री, विधानसभा, जिला उपायुक्त, जिला अधिकारियों के समक्ष लगातार उठाया था, जिसका असर जमीनी स्तर पर दिख रहा है। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि तत्काल प्रभाव से कदम उठाकर ये सुनिश्चित किया जाए कि किसानों और लोगों को जल भराव का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में ज्यादा बारिश के कारण पिछली खरीफ की फसल खराब हो गई और अब रबी की फसल प्रभावित हुई है। इससे किसानों को गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बैठक में सैम ग्रस्त भूमि को उपजाऊ बनाने की दिशा में विधायक ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में अत्याधिक प्रभावित गांवों जैसे दुबालू, गांगोली, किरा, छपेडा़, छछेडा़, आलदूका, बैंसी, सूडाका, गोलपुरी, कैराका, नौसेरा, कोंतलाका, कमरचंदका, जयसिंहपुर, बीबीपुर, उजिना, संगेल, आकेड़ा, कोटला, खेडला नूंह, नूंह शहर, ढेंकली, बझेडा़, घासेडा़, टाई, मछरौली, मालब, दिहाना, चंदेनी, मुरादबास, रिठौडा़, शाहपुर नंगली पर चर्चा हुई।.......