मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नुक्कड़ सभा में उम्मीदवार जोगा सिंह ने मांगा समर्थन

05:00 AM Jan 07, 2025 IST
जगाधरी में पत्रकारों से बात करते जस्सा सिंह नंबरदार और अन्य। -हप्र

जगाधरी, 6 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को प्रस्तावित चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी मेें वार्ड 9 से उम्मीदवार जोगा सिंह ने नुक्कड़ बैठक कर वोट की अपील की। पटड़ी मोहल्ला में आयोजित पत्रकार वार्ता में जस्सा सिंह नंबरदार ने कहा कि यह कमेटी बनवाने के लिए जगदीश सिंह झिंडा व जोगा सिंह ने लंबी लड़ाई लड़ी है। इनके प्रयासों से ही यह संभव हो पया है। जस्सा सिंह ने कहा कि जोगा सिंह सामाजिक सरोकार के मसलों में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं। इनका परिवार ही सेवा भाव से भरा हुआ है। पंथ की भलाई के लिए इस परिवार द्वारा किए गए कार्यों की हर कोई सराहना करता है। यह परिवार 36 साल से ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सिख समाज से जोगा सिंह को वोट की अपील की। इस अवसर पर गुरविंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गोबिंद सिंह भाटिया मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement