मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीलोखेड़ी : शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित

05:14 AM Jan 06, 2025 IST
नीलोखेड़ी में रविवार को एक रक्तदाता को बैज लगाते आयोजक। -निस

नीलोखेड़ी, 5 जनवरी (निस)
थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए लक्ष्य जनहित सोसायटी ने बजरंग सेवा दल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें जिला रेडक्रास की ओर से आई चिकित्सकों की टीम ने 105 यूनिट रक्त संचय कर सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा शुरु किए गए ‘स्वैच्छिक नेत्रदान पंजीकरण’ अभियान के तहत 20 लोगों ने मृत्योपरांत अपने-2 नेत्र दान करने के लिए पंजीकरण करवाया। वहंी एक युवक द्वारा स्वेच्छा से ‘शरीरदान’ करने के लिए पंजीकरण करवाने पर उपस्थित भारी संख्या में लोगों ने जोरदार तालियों द्वारा आभार व्यक्त किया। हरविन्द्र शर्मा ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर उपचाराधीन जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए भी सदस्य 24 घण्टे रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा शुरु हुआ नेत्रदान पंजीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर सभा के सदस्यों सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement