For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीम साहिब गुरुद्वारा में लगाया रक्तदान शिविर

06:00 AM Jun 15, 2025 IST
नीम साहिब गुरुद्वारा में लगाया रक्तदान शिविर
कैथल में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते अनिल चौधरी।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 जून (हप्र)

Advertisement

विश्व रक्तदाता दिवस पर नीम साहिब गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का संचालन रेडक्राॅस सचिव रामजीलाल द्वारा किया गया। आयोजन में दीपक दलाल व डॉ. बीरबल दलाल की अहम भूमिका रही। शिविर में न केवल रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा में हिस्सा लिया बल्कि उन्हें समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। गांव माघो माजरी से सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार दलाल फौजी, बाबा अंग्रेज सिंह, अनिल चौधरी, पीयूष चौधरी, जोगिंदर ढुल, कुलदीप पूनिया, सतपाल गुप्ता, खुशीराम दलाल, बदन सिंह शामिल रहे। अतिथि के रूप में पहुंचे अनिल चौधरी ने कहा कि रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है। इसलिए कहा गया है कि रक्तदान महादान है। इस मौके पर पवन कुमार डिप्टी सुपरिटेंडेंट, रामपाल शर्मा लेखाकार, डॉ. मोनिका धनकड़, गुलाब सिंह ग्योंग, विजेता कौशिक, जगबीर सिंह, रमेश कुमार लैब टेक्नीशियन, रमनदीप कौर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement