मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीति फोगाट को एचपीएससी-पीजीटी परीक्षा में पहला स्थान

06:19 AM Jan 06, 2025 IST
नीति फोगाट

बल्लभगढ़, 5 जनवरी (निस) : फरीदाबाद की नीति फोगाट ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एचपीएससी-पीजीटी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। पहले भी उन्होंने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी ऑल इंडिया स्तर पर भाग लिया है।
नीति वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं और यूजीसी नेट भी पास कर चुकी हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह सबसे ज्यादा अपनी मां और भाई को देती हैं। नीति का कहना है कि उनकी मां ने बचपन से ही उन्हें सही मार्गदर्शन दिया और उनके भविष्य को संवारने के लिए कठिन परिश्रम किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement