मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट-यूजी गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार ज्यादा इंतजाम

05:00 AM Apr 29, 2025 IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी)
शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकें कर रहा है कि आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। यह परीक्षा 4 मई को देश भर में 550 से अधिक शहरों तथा 5000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
पिछले वर्ष प्रश्नपत्र लीक होने सहित कथित अनियमितताओं के बाद मंत्रालय पूरी तरह चाक चौबंद योजना पर काम कर रहा है। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘केंद्रों पर एनटीए द्वारा निर्दिष्ट सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी ली जाएगी। प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय सामग्री का परिवहन चाक चौबंद पुलिस सुरक्षा के तहत होगा। संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग केंद्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी।’ सभी परीक्षा केंद्रों के अनिवार्य निरीक्षण के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं, जबकि तैयारियों का आकलन करने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत दौरा करेंगे।

Advertisement

Advertisement