नीट पर ‘गलत’ जानकारी फैला रहे 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनल !
05:00 AM May 02, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 1 मई (एजेंसी)
नीट-स्नातक के बारे में फर्जी दावों पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गलत सूचना फैलाने में शामिल 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है। पोर्टल पर कथित प्रश्नपत्र लीक के 1,500 से अधिक दावे सामने आए हैं। नीट (स्नातक) 2025 परीक्षा प्रक्रिया की सुचिता की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम में, एजेंसी ने धोखाधड़ी से जुड़े कुछ टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों पर कार्रवाई शुरू की है, जो प्रश्न पत्र तक पहुंच का दावा करते हैं। सूत्र ने कहा, ‘इन मामलों को जांच के लिए साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) को भेज दिया
गया है।’
Advertisement
Advertisement