For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीट एग्जाम उत्तीर्ण कर स्कॉलर्स के स्टूडेंट्स ने बनाया कीर्तिमान

05:55 AM Jun 16, 2025 IST
नीट एग्जाम उत्तीर्ण कर स्कॉलर्स के स्टूडेंट्स ने बनाया कीर्तिमान
फतेहाबाद स्कॉलर्स के मेधावी छात्र स्कूल मैनेजमेंट के साथ। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 15 जून (हप्र)।
फतेहाबाद के स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लगातार दूसरी बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल की स्थापना के दूसरे वर्ष में यह सफलता अर्जित की गई है। स्कूल के डायरेक्टर शैलेन भास्कर ने बताया कि स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल अपने नाम के अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा में स्कूल के छात्र कोहिनूर बिश्नोई ने 553 अंक लेकर ऑल इंडिया रैंक में 10816 स्थान प्राप्त किया। कोहिनूर ने जनरल ईडब्ल्यूएस कैटिगिरी में ऑल इंडिया 1130वां रैंक हासिल किया । वहीं स्कूल की छात्रा कुमुद बत्रा ने 550 अंक लेकर ऑल इंडिया रैंकिंग में 12350वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्कूल की ही ड्रॉपर बैच की दो छात्राओं रितु ने 532 अंक लेकर 22769वां और वर्षा ने 527 अंक लेकर 25914वां रैंक प्राप्त किया। स्कूल के रेगुलर बैच के जतिन गुलाटी ने 477 अंक लेकर जनरल केटेगरी में 28888वां रैंक प्राप्त किया।

स्कूल के डायरेक्टर शैलेन भास्कर, संरक्षक बनवारी लाल तनेजा और प्रिंसिपल ज्योति शैलेन भास्कर ने स्कूल स्टाफ और बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि कोटा और सीकर में कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले बच्चों पर मनोवैज्ञानिक दबाव के चलते आज से 4 वर्ष पूर्व स्कूल में विशेषज्ञ स्टाफ की नियुक्ति करके बिना किसी बाहरी कोचिंग के नीट और जेईई की तैयारी का प्रकल्प शुरू किया था, जिसके सुखद परिणाम लगातार दो वर्षों में से मिल रहे हैं।

Advertisement

इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुमन नागपाल, विषय विशेषज्ञ सूरज कुमार मौर्य, विपुल गोयल, विजय यादव, राहुल झा ने बच्चों और उनके अभिभावकों को मिठाई खिला कर उनकी सफलता पर बधाई दी।

Advertisement
Advertisement