मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम रेंडमाइजेशन जरूरी : डीसी

05:50 AM Feb 21, 2025 IST
जींद में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की अध्यक्षता करते डीसी मो. इमरान रजा।  -हप्र
जींद (हप्र) : नगर पालिका सफीदों के वार्ड 14 में उप चुनाव व नगर पालिका जुलाना के चुनाव को लेकर लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में ईवीएम व पोलिंग पार्टियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मो. इमरान रजा ने कहा कि जुलाना व सफीदों नगर पालिका के लिए ईवीएम के आवंटन के पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। हिदायतों के अनुसार रेंडमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। रेंडमाइजेशन से पहले डीआईओ सुषमा देशवाल ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम, पोलिंग पार्टियों के रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति भी उपलब्ध करवाई गई। बैठक में जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश डाॅ. आशीष देशवाल सहित तीनों नगर पालिकाओं के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे
Advertisement
Advertisement