मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निल्दा चोटी फतह करने वाले पर्वतारोहियों ने की राज्यपाल से भेंट

07:39 AM May 26, 2024 IST

शिमला, 25 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति की 6303 मीटर ऊंची चाऊ-चाऊ कांग निल्दा चोटी को फतह करने वाले प्रदेश के चार पर्वतारोहियों ने आज राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। इनमें शिमला जिले के राहुल, निकिता ठाकुर और ईशानी तथा मंडी जिले के शुभम बिष्ट शामिल थे। इस अवसर पर, राज्यपाल ने इन युवा पर्वताराहियों को उनकी इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय है जो अन्य लोगों को भी इस तरह के साहसिक पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसी अनेक पर्वतीय चोटियां हैं, जिनके बारे में अभी अधिक प्रचार नहीं हुआ है। दुनिया भर के पर्वतारोही नेपाल सहित अन्य देशों की अनेक चोटियों पर चढ़ने का कार्य करते हैं, जिससे वहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। लेकिन, हिमाचल प्रदेश में अभी इस दिशा में और प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से देखा जाता है। इस दृष्टि से जब यह पर्वतारोहण की इस तरह की गतिविधियां होंगी तो देश-दुनिया से पर्वतारोही हिमाचल की चोटियों में चढ़ने के लिए आएंगे

Advertisement

Advertisement