मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निर्माणाधीन सोसायटी में हादसा : सोहना में बेसमेंट की दीवार ढही, मलबे में दबे मजदूर दंपति की मौत

04:31 AM Jun 16, 2025 IST

गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
सोहना में एक निर्माणाधीन सोसाइटी की बेसमेंट की दीवार गिरने से एक मजदूर दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार को गांव नंगली के पास हुआ। मरने वालों की पहचान मध्यप्रदेश के समोगर गांव निवासी प्रशांत (33) और उनकी पत्नी चांदनी (26) के रूप में हुई है, जो यहां मजदूरी कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई और निर्माण के दौरान अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे दोनों पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए। अन्य मजदूरों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक चांदनी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल प्रशांत को पहले सोहना अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और निगरानी में चूक की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement