निर्माणाधीन माजरा एम्स में ओपीडी, एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने की मांग
प्रदर्शन के दौरान प्रवक्ता कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि देश का 22वां एम्स रेवाड़ी के गांव माजरा में निर्माणाधीन है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक अन्य एम्स की तरह इसमें ओपीडी चालू नहीं की गई और न ही एमबीबीएस कक्षाएं शुरू कर की गई हैं। जिससे रोगियों के दिल्ली, जयपुर व रोहतक अपना इलाज कराना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी संघर्ष समिति पिछले काफी दिनों से ये मांग कर रही है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान न देकर यहां की जनता का अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही ओपीडी शुरू नहीं की गई तो 22 दिसंबर को प्रत्येक गांव में धरना-प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने माजरा एम्स से रेवाड़ी-नारनौल हाईवे तक लिंक रोड बनाने की भी मांग की।
इस मौके पर मास्टर लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह, धर्मवीर डीईओ, राजरानी नंबरदार, मूलचंद आर्य, छाजूराम मिस्त्री, रामेश्वरदयाल, महावीर पंच, यादराम यादव, बाबूलाल मिस्त्री, मास्टर भारत, रामनिवास माजरा, दिलबाग, रामस्वरूप अहरोदिया, कंवल सिंह, ईश्वर सैन, सत्यप्रकाश गोयल, तुलाराम, सांवल सिंह माजरा, नरेंद्र माजरा, बिल्लू, डॉक्टर एचडी यादव आदि उपस्थित थे।