बाबैन, 8 अप्रैल (निस)बाबैन अनाज मंडी में मंगलवार से रबी सीजन की गेहूं की सरकारी खरीद का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गेहूं की खरीद कार्य का शुभारंभ किया और किसानों को शुभकामनाएं दीं। कैलाश सैनी ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी उपज की खरीद समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के अलावा गेहूं का भुगतान भी समय पर करेगी।उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं खरीद के लिए सफाई, तुलाई, उठान, बारदाना और भुगतान प्रणाली जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। उन्होंने मंडी में सबसे पहले गेहूं बेचने वाले किसान रामचन्द्र फालसंडा रांगडान का मुंह मीठा करवाने के अलावा मंडी में आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।इस मौके पर मार्कीट कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह, खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के बृजमोहन शर्मा, भाजपा मंडल बाबैन के प्रधान विकास शर्मा जालखेड़ी, पूर्व प्रधान जसविन्द्र जस्सी, नायब पटाकमाजरा, मंडी प्रधान जगदीश ढिंगडा, सचिव कौशल सैनी, कृष्ण गोयल, राजकुमार मक्कड़, करेशन सैनी, कृष्ण मक्कड़ सहित मंडी के अनेक व्यापारी एंव किसान भी उपस्थित रहे।