मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निर्दलीय प्रत्याशी संयम गोयल ने सीवन में निकाला रोड शो

05:00 AM Mar 01, 2025 IST
सीवन में रोड शो निकालतीं निर्दलीय प्रत्याशी संयम गोयल। -निस

सीवन (निस) : सीवन नगर पालिका के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी संयम गोयल के करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी जनसमर्थन देखने को मिला। हजारों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी, जिससे पूरा शहर चुनावी रंग में रंगा नजर आया। रोड शो को देखकर बाकी प्रत्याशी और जनता भी हैरान रह गए। रोड शो के दौरान संयम गोयल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि सीवन के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का मौका है। उन्होंने वादा किया कि यदि वे चेयरपर्सन बनीं, तो नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और व्यापारियों को सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी। जनता का उत्साह देखकर संयम गोयल ने अपील की कि 2 मार्च को बस के निशान का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement