For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निर्झर वाटिका को मिलेगा नया स्वरूप : सिंथेटिक ट्रैक और सुविधाओं से संवरेगा पार्क

04:58 AM May 18, 2025 IST
निर्झर वाटिका को मिलेगा नया स्वरूप    सिंथेटिक ट्रैक और सुविधाओं से संवरेगा पार्क
पंचकूला के सेक्टर-5 में निर्झर वाटिका पार्क का दौरा करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 17 मई (हप्र)
Advertisement

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित निर्झर वाटिका पार्क का निरीक्षण किया। उनके साथ पी.एम.डी.ए. और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। गुप्ता ने पार्क को और सुंदर व आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि पार्क में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जल्द शुरू होगा। वहीं, 35 लाख रुपये की मंजूरी के साथ पार्क में फव्वारे, पानी की सप्लाई, लाइटिंग और म्युजिक सिस्टम को 15 दिनों में दुरुस्त किया जाएगा।

Advertisement

गुप्ता ने पार्क में काम कर रहे ठेकेदार के मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए ताकि लोग सीधे शिकायत कर सकें। साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए नए शौचालय बनवाने के आदेश भी दिए। उन्होंने घोषणा की कि 14 जून को फिर दौरा कर काम की प्रगति रिपोर्ट लेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओम प्रकाश देवीनगर, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, योगेन्द्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, अभि मेहता, महिपाल चौसाला, पीएमडीए मनन शर्मा, के डिप्टी सीईओ विनय कुमार, चीफ इंजीनियर अमर सिंह, एसई राजीव व अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement