मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निरमंड निवासी नीलम चंद को राष्ट्रपति पुलिस पदक

05:09 AM Apr 19, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 18 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात निरमंड विकास खंड के बायल गांव निवासी नीलम चंद को उनकी सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं प्रशस्ति पत्र मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। नीलम चंद को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से उक्त मेडल एवं प्रशस्ति पत्र अभी हाल ही में नीमच मध्य प्रदेश में आयोजित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस परेड समारोह के अवसर पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रसाद सिंह (आईपीएस) के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया है।

नीलम चंद सीआरपीएफ में पिछले करीब चालीस वर्षों से विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। करीब चालीस वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए नीलम चंद अपनी प्रतिभा एवं उत्कृष्ट सेवाओं के बल पर विभिन्न पदोन्नतियां लेते हुए आज इंस्पेक्टर के पद पर देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में ये सीआरपीएफ की चंडीगढ़ स्थित बटालियन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Advertisement

 

Advertisement