मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निजीकरण के खिलाफ बिजली बोर्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन

04:54 AM Jan 01, 2025 IST

बठिंडा, 31 दिसंबर (निस)बठिंडा में आज बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने सिरकी बाजार बिजली कार्यालय के सामने गेट रैली निकाल कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली बोर्ड कर निजीकरण कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह आखिरी सांस तक निजीकरण के खिलाफ लड़ेंगे। यह रैली राज्य कमेटी बिजली कर्मचारी संयुक्त मंच के आह्वान पर आयोजित की गई। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चंडीगढ़ यूटी के बिजली बोर्ड को निगम में बदलने और यूपी बिजली निगम को निजी हाथों में बेचने का विरोध किया। रैली में शामिल कर्मचारियों ने मांग की कि सरकारी संस्थानों की बिक्री बंद की जाए और स्थायी भर्ती शुरू की जाए। नेताओं ने किसानों के संघर्ष का समर्थन किया । अजायब सिंह सोहल, सौरभ साथी, अरुण कुमार त्रिपाठी, हरदीप सिंह, सीता राम, दुर्गा दत्त, भीम सेन, अजय सिंह आदि प्रदर्शनकारियों में शामिल रहे।
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement