मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम सफाई कर्मचारी 23 व 29 जून को घेरेंगे मंत्रियों के आवास व कार्यालय

04:05 AM Jun 19, 2025 IST
फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)

Advertisement

नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को कान्फ्रेंस हाल में एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की और मंच संचालन सचिव महेन्द्र कुडिय़ा ने किया।

बैठक में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप बोहत, जिला सचिव अनिल चिण्डालिया व प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के नियमित नहीं हो पाने से उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष है। अब यह कर्मचारी 23 जून को सुबह 9 बजे खाद्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर झाडू प्रदर्शन करते हुए थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे।

Advertisement

इसके बाद 29 जून को निकाय मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए मांग करेगें कि उपायुक्त को हटाकर नगर निगम आयुक्तों को चेयरमैन बनाकर कर्मचारियों को नियमित किया जाए। अगर इन मांगों को लागू नहीं किया गया तो आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

इस बैठक में श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, रघुबीर चौटाला, प्रेमपाल, मुकेश बेनीवाल, दर्शन सिंह सोया, नैन सिंह, सुरजीत उज्जनीवाल, धर्म सिंह मुल्ला, महिला नेता शकुन्तला, सत्तो, राजवती, शीला सहित अन्य कर्मी नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi News